Vastu tips for mirror placing in homes
वास्तु के हिसाब से आईने लगाने का महत्व आईने का प्रयोग हम अपने दैनिक जीवन में करते हैं। सजने सवरने और खुद को निहारने के लिए हम दिन में कई बार आईना देखते हैं। इसलिए हम अपनी सहुलियत के अनुसार आईने को घर में कहीं भी लगा देते है। मगर भारतीय वास्तु शास्त्र के अनुसार दर्पण घर में सकारात्मक उर्जा को बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। इसलिए आईने को घर में सही जगह लगाने से हमें सुख और शांति मिलती है। इससे एक सकारात्मक उर्जा भी पैदा होती है। आइना कहां लगाना चाहिए और कहां नहीं इस संबंध में विद्वानों और वास्तुशास्त्रियों द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदू बताए गए हैं। जिनका पालन करके हम अपने घर के सुखों में वृद्धि कर सकते हैं। v आईने को हमेशा उत्तर अथवा पूर्व की दिशा की दिवार पर लगाना चाहिए यह लाभदायक होता है। v घर में नुकिले आकार के आईने नहीं लगना चाहिए इससे हानि होती है। v आवासीय भवन अथवा व्यावसायिक भवन में दक्...