व्यक्ति को कैसे प्रभावित करता है कुंडली में बना कालसर्प दोष।
वर्तमान समय में अक्सर
देखा जाय तो किसी भी ज्योतिषीय के द्वारा
बताएगयेकुंडली में बने कालसर्प दोष का नाम सुनते ही व्यक्ति घबरा जाता है। कुंडली
में कालसर्प दोष का पाया जाना कोई बहुत बड़ी घटना नहीं मानी जाती है। देखा जाता है
कि 70 प्रतिशत लोगों की कुंडली में यह दोष होता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि
देश के प्रथम प्रधानमंत्री जी की कुंडली में भी यह दोष था और तो और क्रिकेट के
भगवान सचिन तेंदुलकर की कुंडली भी कालसर्प दोष से प्रभावित थी लेकिन फिर भी दोनों
व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्रों में नाम और मान-सम्मान प्राप्त करने में सफल रहे।
कालसर्प दोष कुंडली में खराब जरूर माना जाता है किन्तु विधिवत तरह से यदि इसका
उपाय किया जाए तो यही कालसर्प दोष सिद्ध योग भी बन सकता है। यह कालसर्प दोष किस
प्रकार से व्यक्ति को प्रभावित करता है - जब किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु और
केतू ग्रहों के बीच अन्य सभी ग्रह आ जाते हैं तो कालसर्प दोष का निर्माण होता है।
क्योकि कुंडली के एक घर में राहु और दूसरे
घर में केतु के बैठे होने से अन्य सभी ग्रहों से आ रहे फल रूक जाते हैं। इन दोनों
ग्रहों के बीच में सभी ग्रह फँस जाते हैं और यह जातक के लिए एक समस्या बन जाती है।
इस दोष के कारण फिर काम में बाधा, नौकरी में रूकावट, शादी में देरी और धन संबंधित
परेशानियाँ, उत्पन्न होने लगती हैं। प्राचीन ज्योतिष ग्रंथों में 12 प्रकार के
कालसर्प योगों का वर्णन किया गया है-
1-अनन्त 2-कुलिक
3-वासुकि 4-शंखपाल 5-पद्म
6-महापद्म 7-तक्षक 8-कर्कोटिक 9-शंखचूड़ 10-घातक
11- विषाक्तर 12-शेषनाग।
अनंत कालसर्प योग- अगर
राहु लग्न में बैठा है और केतु सप्तम में
और बाकी ग्रह इन दोनों ग्रहों के बीच में तो कुंडली में अनंत कालसर्प दोष का
निर्माण हो जाता है। अनंत कालसर्प योग के कारण जातक को जीवन भर मानसिक शांति नहीं मिलती।
इस प्रकार के जातक का वैवाहिक जीवन भी परेशानियों से भरा रहता है।
कुलिक कालसर्प योग- अगर
राहु कुंडली के दुसरे घर में, केतु अष्ठम में विराजमान है और बाकी ग्रह इन दोनों
ग्रहों के बीच में है तब कुलिक कालसर्प योग का निर्माण होता है। इस योग के कारण
व्यक्ति के जीवन में धन और स्वास्थ्य संबंधित परेशानियाँ उत्पन्न होती रहती हैं।
वासुकि कालसर्प योग-
जन्मकुंडली के तीसरे भाव में राहु और नवम भाव में केतु विराजमान हो तथा बाकि ग्रह
बीच में तो वासुकि कालसर्प योग का निर्माण होता है। इस प्रकार की कुंडली में बल और
पराक्रम को लेकर समस्या उत्पन्न होती हैं।
शंखपाल कालसर्प योग- अगर
राहु चौथे घर में और केतु दसवें घर में हो
साथ ही साथ बाकी ग्रह इनके बीच में हों तो शंखपाल कालसर्प योग का निर्माण होता है।
ऐसे व्यक्ति के पास प्रॉपर्टी, धन और मान-सम्मान संबंधित परेशानियाँ बनी रहती हैं।
पद्म कालसर्प योग- जब
जन्मकुंडली के पांचवें भाव में राहु, ग्याहरहवें भाव में केतु और बीच में अन्य
ग्रह हों तो पद्म कालसर्प योग का निर्माण होता है। ऐसे इंसान को शादी और धन
संबंधित दिक्कतें परेशान करती हैं।
महा पद्म कालसर्प योग- अगर
राहु किसी के छठे घर में और केतु बारहवें घर में विराजमान हो तथा बाकी ग्रह मध्य
में तो तब महा पद्म कालसर्प योग का जन्म होता है। इस प्रकार के जातक के पास विदेश
यात्रा और धन संबंधित सुख नहीं प्राप्त हो पाता है।
तक्षक कालसर्प योग- जब
जन्मकुंडली के सातवें भाव में राहु और केतु लग्न में हो तो इनसे तक्षक कालसर्प योग
बनता है। यह योग शादी में विलंब व वैवाहिक सुख में बाधा उत्पन्न करता है।
कर्कोटक कालसर्प योग - अगर
राहु आठवें घर में और केतु दुसरे घर आ जाता है और बाकी ग्रह इनके बीच में हों तो
कर्कोटक कालसर्प योग कुंडली में बन जाता है। ऐसी कुंडली वाले इंसान का धन स्थिर
नहीं रहता है और गलत कार्यों में धन खर्च होता है।
शंखनाद कालसर्प योग - जब
जन्मकुंडली के नवम भाव में राहु और तीसरे भाव में केतु हो और सारे ग्रह इनके मध्य
हों तो इनसे बनने वाले योग को शंखनाद कालसर्प योग कहते है। यह दोष भाग्य में
रूकावट, पराक्रम में रूकावट और बल को कम कर देता है।
पातक कालसर्प योग - इस
स्थिति के लिए राहु दसंम में हो, केतु चौथे घर में और बाकी ग्रह इन दोनों ग्रहों
के बीच में तब पातक कालसर्प योग का निर्माण होता है। ऐसा राहु काम में बाधा व सुख में भी कमी करने वाला बन
जाता है।
विषाक्तर कालसर्प योग - जब
जन्मकुंडली के ग्याहरहवें भाव में राहु और पांचवें भाव में केतु हो और सारे ग्रह
इनके मध्य मे अटके हों तो इनसे बनने वाले योग को विषाक्तर कालसर्प योग कहते है। इस
प्रकार की कुंडली में शादी, विद्या और वैवाहिक जीवन में परेशानियां बन जाती हैं।
शेषनाग कालसर्प योग - अगर
राहु बारहवें घर में, केतु छठे में और बाकी ग्रह इनके बीच में हो तो शेषनाग
कालसर्प योग का निर्माण होता है। ऐसा राहु
स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें, और कोर्ट कचहरी जैसी समस्याएं उत्पन्न करता
है।यदि आपकाल सर्पदोषसे पीड़ितहैंतोविश्व विख्यातज्योतिषाचार्यइन्दु
प्रकाशजी सेजानकारी प्राप्तकर सकते हैं।
किसी परामर्श या आचार्य इंदु प्रकाश जी से मिलने हेतु संपर्क करे 9582118889
For Daily Horoscope & Updates Follow Me on Facebook
Comments
Post a Comment