क्या है चातुर्मास ? इस दौरान क्यों नही करते कोई शुभ कार्य ?


15 जुलाई, 2019 से से चार महीने का पर्व यानि चातुर्मास (Chaturmas 2019) शुरु होगा | माना जाता है की इन महीनों में व्रत और पूजा कर विशेष फल प्राप्त होता है | यह पर्व सावन, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक महीनों के दौरान मनाया जाता है |देव शयन एकादशी से शुरू होने वाला चातुर्मास कार्तिक के देव प्रबोधिनी एकादशी तक मनाया जाता है | चातुर्मास (Chaturmas 2019) के दौरान विवाह, ग्रह प्रवेश जैसे शुभ कार्य करना वर्जित होता है |
माना जाता है की अषाढ़ के महीने में ही भगवान विष्णु ने अपने वामन रूप में राजा बलि से तीन पग में सारी सृष्टी दान में ले ली थी | उन्होंने राजा बलि को पाताल लोक की रक्षा करने का वचन दिया था | फलस्वरूप श्री हरि अपने समस्त स्वरूपों से राजा बलि के राज्य की पहरेदारी करते हैं. इस अवस्था में कहा जाता है कि भगवान विष्णु निद्रा में चले जाते हैं |
चातुर्मास (Chaturmas 2019) के दौरान खान-पान में बदलाव भी किया जाते हैं | इस वक्त हमें जल का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए |
चातुर्मास (Chaturmas 2019) के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आचार्य इंदु प्रकाश जी से मील सकते हैं |
For appointments call on - 9971000226 or visit our website on http://www.acharyainduprakash.com 

Comments

Popular posts from this blog

Acharya Indu Prakash Contact Number

जानिए कब और कैसे बनाता है जेल यात्रा का योग ।

जानिए जन्मकुंडली के साथ नवमांश कुंडली भी कैसे बताती है व्यक्ति के जीवन काल को ।