मानसिक शांति आत्मविश्वास के लिए धारण करें चंद्र यंत्र
कुंडली (Horoscope) में चंद्र वह ग्रह है जो सबसे अधिक गति से चलता है | चंद्र हमारी कुंडली में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है और मन का कारक होता है | यह आपका मन (Mind) और भावनाएं (Emotions) के साथ ही मस्तिष्क ,बुद्धिमता (Intelligence) ,स्वभाव, रोगों, गर्भाशय इत्यादि दर्शाता है | अगर आपकी कुंडली में चंद्र ग्रह कमज़ोर हो तो इन सभी की का सामना करना पढ़ता है |अगर आप आत्मविश्वास (Self Confidence) की कमी या डिप्रेशन (Depression) के शिकार हैं या अगर आप अपना कोई मकान या भूमि नहीं खरीद पा रहे हैं तो इसका कारण है आपकी कुंडली में चंद्र (Chandra) ग्रह का कमज़ोर होना | इसके लिए आपको अभी ऑर्डर करना होगा आचार्य इंदु प्रकाश जी (Acharya Indu Prakash Ji) की देख रेख में सिद्ध किया गया चंद्र यंत्र (Chandra Yantra) |
श्री चंद्र यंत्र का नितमित पूजन आपको बहुत लाभ प्रदान करेगा |
– अगर आप चंद्र यंत्र (Chandra Yantra) का पूजन कर इसकी स्थापना करते हैं तो यह आपके मन को शांति देगा और साथ ही आपका मानसिक स्वास्थ अच्छा रहेगा |
– यह आपके व्यक्तित्व (Personality) को निखारने का काम करता है |
– आपकी कुंडली में चंद्र को मजबूत कर डिप्रेशन (Depression), तनाव, मानसिक बिमारियों के खतरे को कम करता है |
– अगर आपकी माता से आपके सम्बंध में खटास है तो आपको चन्द्र यंत्र ज़रूर पहनना चाहिए |
– कुंडली में कमज़ोर चंद्र के कारण होने वाली समस्याओं से मुक्ति देता है |
सर्दी ज़ुकाम या साइनस (Sinus) जैसी बिमारियों में भी चंद्र यंत्र से लाभ मिलता है |
इन सभी समस्याओं से निजाद पाने के लिए अभी ऑर्डर करें आचार्य इंदु प्रकाश जी (Acharya Indu Prakash Ji) की देख रेख में सिद्ध किया गया चंद्र यंत्र (Chandra Yantra) | आने वाली 17 जुलाई, 2019 से 15 अगस्त, 2019 तक सावन का महीना रहेगा | अगर आप इस सावन के महीने में यह यंत्र को धारण या इसकी स्थापना करते हैं तो इससे आपको अत्यंत लाभ मिलेगा |
जीवन की किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए World’s best astrologer आचार्य इंदु प्रकाश जी से परामर्श हेतु या चंद्र यंत्र ऑर्डर करने के लिए कॉल या व्हाटसप करें 9971000226 पर |
Comments
Post a Comment