जानिए कैसे शनि अमावस्या करती शनि ग्रह से जुड़े सारे दुखों को दूर

Shani


अखंड भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि अमावस्या' बहुत महत्त्वपूर्ण मानी जाती है इस दिन यदि कोई भी जातक शनि से जुडि समस्या का समाधान करता है तो शनि ग्रह प्रशन्न हो कर व्यक्ति को अपना पूर्ण शुभ फल प्रदान करता है । धर्म ग्रन्थों के अनुसार शनि अमावस्या के दिन छाया पुत्र शनि देव को प्रसन्न करना बहुत आसान व सरल होता है। यदि कोई भी व्यक्ति शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर करता है तो शनि अमावस्या के दिन महाराज दशरथ द्वारा लिखा गया 'शनि स्तोत्र' का पाठ करके शनि ग्रह से जुड़ी अनेकों प्रकार की कोई भी वस्तु दान करने से शनि ग्रह हर कष्टों से बचाए रखते हैं। जो लोग इस दिन यात्रा में जा रहे हैं और उनके पास समय की कमी है, वह सफर में 'शनि नवाक्षरी मंत्र' पाठ कर जाए तो उस जातक का कार्य पूर्ण व फल दायी बन जाता है । जैसे-
'कोणस्थ: पिंगलो बभ्रु: कृष्णौ रौद्रोंतको यम:
सौरी: शनिश्चरो मंद:पिप्पलादेन संस्तुत:।।'
शनि देव को परमपिता परमात्मा के जगदाधार स्वरूप 'कच्छप' का ग्रहावतार और 'कूर्मावतार' भी कहा गया है। यदि कोई भी जातक शनि अमावस्या के दिन शनि की साड़े सति व शनि से जुड़े हर कोई भी अशुभ दोष का निवारण करता है तो उस जातक को शनिदेव का पूर्ण शुभ फल प्राप्त होता है। शनि देव के गुरु स्वयं भगवान 'शिव' हैं और 'काल भैरव भगवान शनि देव के परम मित्र हैं। शनि अमावस्या के दिन यदि किसी भी जातक या परिवार पर ऊपरी बाधा का प्रकोप नजर दोष जैसे परेशानियों से परेशान शान हो तो शनि अमावस्या का दिन इन सभी दोषों को दूर करने में बहुत सहायक व महत्वपूर्ण फल दायी साबित होता है एवं पितर दोष की शान्ति के लिए यह शनि अमावस्या फल दायी है।भविष्यपुराण में भी उल्लेख मिलता है कि शनि अमावस्या के दिन शनि का पूजन करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है। यह दिन शनि भक्तों के लिए विशेष फलदायी माना जाता है। इस दिन शनिदेव अपने भक्तों पर कृपा बरसाकर उन्हें पापों व कष्टों से भी मुक्ति दिलाते हैं। यदि आप शनि से जुड़े सभी दोषों से परेशान व निवारण करना चाहते हैं तो आज ही आप विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य इन्दु प्रकाश जी से संपर्क कर अपनी जन्मकुंडली से जुड़ी हर समस्या का समाधान कर शनि अमावस्या के दिन विशेष कर शनि ग्रह को शांत कर शनि ग्रह का विशेष फल प्राप्त कर सकते हैं।


किसी परामर्श या आचार्य इंदु प्रकाश जी से मिलने हेतु संपर्क करे 9582118889
For Daily Horoscope & Updates Follow Me on Facebook

Comments

Popular posts from this blog

Acharya Indu Prakash Contact Number

जानिए कब और कैसे बनाता है जेल यात्रा का योग ।

जानिए जन्मकुंडली के साथ नवमांश कुंडली भी कैसे बताती है व्यक्ति के जीवन काल को ।